सीएम सैनी ने चांदी का मुकुट पहना कोथली दी, रेखा गुप्ता बोलीं, विकास का धुआं उठाएंगी भाई-बहन की जोड़ी
हरियाणा, 19 जुलाई। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पहली बार जुलाना में अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में जन्मदिन मनाया। गांव में 49 साल बाद आई रेखा गुप्ता का जन्मदिन ही नहीं मनाया गया, बल्कि भाइयों ने स्नेह के तौर पर कोथली भी दी गई।
गौरतलब है कि इस समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जिले के सभी विधायकों ने सावन माह में अपनी बहन का केक काटकर जन्मदिन मनाया। मंच से रेखा गुप्ता ने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाई बहन की जोड़ी विकास का धुआं उठाएगी।
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि रेखा गुप्ता का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने संगठन के साथ रहकर देशहित में काम किया है। आज सीएम के पदों पर भी साधारण परिवार के लोगों को सेवा करने का मौका दिया जा रहा है। दिल्ली की सीएम एक साधारण परिवार से आती हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने अग्रवाल भवन ओर नंदी कामधेनू गोशाला के लिए 31 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया।
रेखा गुप्ता को मंच से देखने के लिए लोगों में जोश था, इसलिए उन्होंने भाषण शुरू करने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों को मंच से एक तरफ हटने के निर्देश दिए, ताकि लोगों के बीच वे अड़चन नहीं बने। रेखा गुप्ता ने नायब सैनी को साधारण परिवार से बताते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसा संगठन है। जहां पर हर किसी को उच्च पदों पर काम करने का अवसर मिलता है।