हरियाणा : साइबर ठगों ने रिटायर अधिकारी को पत्नी समेत दो दिन होटल में किया डिजिटल अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गिरफ्तारी वारंट भेज डराया, 1.78 करोड़ ऐंठ लिए

सोनीपत 25 नवंबर। साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर यहां रिटायर अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। भरोसा दिलाने के लिए वॉट्सऐप पर अरेस्ट वारंट भी भेजा। इसके बाद दो दिन उनको पत्नी के साथ होटल में डिजिटली-अरेस्ट रख मोबाइल कैमरा ऑन कराया।

जानकारी के मुताबिक ठगों ने उनसे अपने बैंक खातों में 1.78 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए। सोनीपत के साइबर थाने में मॉडल टाउन निवासी विनोद चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को उनको दो मोबाइल कॉल आईं। जिनमें कहा गया कि उनका नाम अशोक गुप्ता मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज है। आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट हैं। फिर एफआईआर की डिटेल के बाद अरेस्ट वारंट की कॉपी भी भेजी।

फिर फोन करने वाले ने धमकाकर उनकी और फैमिली की बैंक डिटेल्स मांगी। विनोद के अनुसार, 14 से 20 नवंबर तक ठगो के कहे अनुसार उन्होंने कई बैंक खातों में 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपए ट्रांसफर किए। ठगों ने 17 नवंबर को सिक्योरिटी कारणों से उनको अपना घर छोड़कर किसी होटल में रहने को कहा। इसके बाद वह 17 नवंबर को पत्नी के साथ सोनीपत के पास एक होटल में रुके। 18 नवंबर की रात तक उसे होटल में ही रहने को कहा गया। उनको लाइव कैमरे पर रहने को कहा।

——

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी