हरियाना/यूटर्न/11 नवंबर: हरियाणा कांग्रेस ने रविवार (10 नवंबर) को पार्टी नेता बालमुकुंद शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। उन पर आरोप है कि वो खुद को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बताकर डिबेट में हिस्सा ले रहे थे और पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ जाकर बयानबाजी कर रहे थे। हरियाणा कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकालते हुए इस संबंध में बकायदा चि_ी भी जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से ये पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कांग्रेस नेता बालमुकुंद शर्मा पर पार्टी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया गया है।
बालमुकुंद शर्मा पर अनाप-शनाप बयानबाजी का आरोप
हरियाणा कांग्रेस की ओर से जारी इस पत्र में लिखा गया, आप पिछले कुछ दिनों से प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता कर डिबेट आदि में भाग ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि आप न तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता है और न हीं आपको पार्टी में कोई अन्य जिंमेदारी सौंपी गई है।
बालमुकुंद शर्मा 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित
इसमें आगे लिखा गया,आप द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी से न केवल पार्टी की छवि धूमिल हुई है, बल्कि आपका यह कृत्य पार्टी संविधान की घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है। आपके इस पार्टी विरोधी आचरण के चलते आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।
कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को चेतावनी भी दी
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी चि_ी में बालमुकुंद शर्मा को चेतावनी भी दी गई है। इसमें लिखा, आपको चेतावनी दी जाती है कि अगर आपने भविष्य में अपने आपको पार्टी प्रवक्ता अथवा किसी अन्य पद का हवाला देकर किसी डिबेट में भाग लिया या प्रेस में कोई बयान जारी किया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हरियाणा कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं