आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट के एक परिजन को मिलेगी सरकारी नौकरी
हरियाणा, 27 अप्रैल। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके मुताबिक लेफ्टिनेंट के परिवार 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उनके परिवार एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलेगी।
सीएम सैनी ने कहा है कि लेफ्टिनेंट नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी। हरियाणा सरकार परिवार के साथ है। वहीं, उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। मैंने पुलिस को सभी पाकिस्तानी नागरिकों को हरियाणा से बाहर निकालने को कहा है। हमारे निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
यहां काबिलेजिक्र है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। बुधवार को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। लेफ्टिनेंट नरवाल की इसी छह अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से सगाई हुई थी। इसके बाद इसी साल 16 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी। इसके बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया।
————–