watch-tv

हरियाणा के सीएम सैनी ने भतीजे से कहा, मेरे पास क्यों आए, मेहनत कर नौकरी पाने को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुख्यमंत्री के वायरल वीडियो का खूब प्रचार कर रही भाजपा भ्रष्टाचार-मुक्त शासन का दावा कर

चंडीगढ़ 9 जनवरी। हरियाणा के सीएम नायब सैनी का प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने भतीजे को मेहनत के बल पर नौकरी पाने की सलाह दे रहे हैं।

यहां गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो का भाजपा जमकर प्रचार कर रही है। इसकी वजह भी है, इस वीडियो में सीएम सैनी बीजेपी सरकार द्वारा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दिए जाने का प्रमाण दे रहे हैं। दरअसल वीडियो में सीएम ने दावा किया कि वह परिवार की भी नहीं सिफारिश नहीं मानते हैं। फिर बोले कि मैं आपको एक और बात बताता हूं, मैं अपनी बात बता रहा हूं। मेरा एक भतीजा है, एमबीए कर रखी, बीएससी कर रखी। वो मेरे पास आकर बोला कि चाचा कहीं लगवा दो।

मैंने कहा कि इतना खुला चल रहा है मामला, किसी को कहने की जरूरत ही नहीं। तू मेरे पास क्यों आया ? सैनी आगे बोले कि मैंने कहा, आप पेपर दो, मेहनत कर, लग जाएगा अपने आप। नहीं तो हालत यह थी, खबरों की हेडलाइन बन जाती थी कि फलाने मंत्री का बेटा नौकरी लग गया। जब रिजल्ट आता था तो लोग देखते थे कि हां भाई, लग गया।

सीएम ने कहा कि जो गरीब, पात्र व्यक्ति था, वह छूट जाता था। वह नहीं लगता था, लेकिन सरकार ने इस पर इतना जबरदस्त स्टैंड लिया है कि आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। सीएम सैनी ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि ेजब मैं नारायणगढ़ से विधायक था, तब कुछ युवा मेरे पास आए और बोले, हमारा इंटरव्यू है, सिफारिश लगवाओ। मैंने भी हल्के के युवाओं से कहा कि जरूर तुम्हारी नौकरी लगवाएंगे। इसके बाद मैं एक पर्ची लेकर उनके पास गया। मैंने कहा, युवा आ रहे हैं, नौकरी लगवाओ। मनोहर लाल जी ने कहा कि सिस्टम सुधारना है कि नहीं। या उसी रास्ते पर चलना है, मैंने कहा, सुधारना है। मनोहर लाल जी बोले तो फिर भूल जा।

———-

Leave a Comment