मोदी ने अंबेडकर जयंती पर हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या फ्लाइट चालू कर टर्मिनल का किया शिलान्यास
हरियाणा, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ.बीआर अंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार पहुंचे। उन्होंने यहां हिसार से अयोध्या फ्लाइट चालू करने के साथ टर्मिनल का शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर रखे समागम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार सियासी-हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया था। इन्हें भारत रत्न तब मिला, जब केंद्र में भाजपा के समर्थन की सरकार आई। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बिना पर्ची, बिना खर्ची के आधार पर सरकारी नौकरियां दे रही है। यहां के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था।
वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का जिक्र करते प्रधानमंत्री ने कहा नए कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासी के घर को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा सकता। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। मोदी ने कहा कि देश के करीब 90 एरोड्रम उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं। इनमें बहुत कम पैसों में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए, पूरे देश के लिए और खासकर दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमने चुनाव में लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया था, हमने पहले ही बजट में इस योजना को शुरू करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान कर दिया। हमने हरियाणा के लोगों से वायदा किया था कि तीसरी बार सरकार बनने पर हिसार में जल्द ही एयरपोर्ट की सौगात देंगे, ये वादा आपने पूरा कर दिया है।
————-