जिनकी खुद की बही फटी पड़ी है वो- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/11 अगस्त: हरियाणा के मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा में म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 184 करोड़ से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की बही फटी पड़ी है वो सुबह-शाम हिसाब मांगते घूम रहे हैं। सीएम सैनी ने कहा कि जो लोग किसानों की जमीनों को कोडिय़ों के भाव खरीदकर बिल्डरों को लाभ देने का काम करते थे, जिनके कार्यकाल के अंदर एक बड़ा भ्रष्टाचार होता था वो हिसाब मांग रहे हैं। जिनके समय में जात-पात क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद की राजनीति होती थी आज वो लोग हिसाब मांग रहे हैं। उनके काले कारनामों को आज हरियाणा प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है आज वो लोग हिसाब मांग रहे हैं। उनको उनके कर्मों का हिसाब हरियाणा का युवा, किसान, महिलाएं, गरीब, पिछड़ा वर्ग और वंचित समाज तीसरी बार देने को तैयार बैठा है।
‘बीजेपी सरकार में बिना भेदभाव विकास हुआ’
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखयमंत्री ने कहा कि मानेसर को नगर निगम बनाने से और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे बनने से पटौदी विधानसभा क्षेत्र को लाभ मिला है। पिछली सरकारों ने केएमपी को 20 सालों से लटका कर रखा था। बीजेपी की सरकार आने के बाद बगैर क्षेत्रीय भेदभाव के सभी 22 जिलों का समग्र विकास हुआ है। सीएम सैनी ने कहा कि भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का मेरिट पर युवाओं को नॉनस्टॉप रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है। आज 3770+ युवाओं का ग्रुप डी के लिए चयन हुआ है। योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है। हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियां में भर्ती यूं ही करती रहेंगी। युवा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन और तैयारी पर ध्यान दें।
————-

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड