हिसार में कांग्रेसी उम्मीदवार का इलजाम, मेरे पोस्टर फाड़ रहे बीजेपी वाले
चंडीगढ़ 25 फरवरी। हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी-माहौल गर्माया है। भारतीय जनता पार्टी ने बागी हुए 78 नेताओें को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दूसरी तरफ, हिसार में भाजपा के बागियों ने पूर्व मंत्री कमल गुप्ता को झटका देते हुए बीजेपी में वापसी का रास्ता तैयार कर लिया है।
यहां से पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भाजपा के मेयर उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी। वहीं भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे तरुण जैन के घर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा समर्थन लेने पहुंचे। जैन ने मेयर उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पूर्व मंत्री कमल गुप्ता से कोई नाराजगी नहीं है। कमल गुप्ता का मानना है कि इन्हीं दोनों की वजह से उन्हें नुकसान हुआ। इस वजह से गुप्ता ने दोनों को वापस भाजपा में शामिल नहीं होने दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को हिसार आना था, लेकिन गुप्ता ने वह दौरा कैंसिल करा दिया।
जबकि निकाय चुनाव के बीच भाजपा ने बागियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 78 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। इनमें गुरुग्राम के 44, मानेसर के 33 और पटौदी का एक नेता शामिल है। जिला अध्यक्ष कमल यादव इनकी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पूर्व मेयर विमल यादव और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया भी शामिल हैं। उधर, करनाल में वार्ड नंबर 15 से कांग्रेसी उम्मीदवार चांदनी शर्मा ने आरोप लगाया कि जहां-जहां उनकी टीम प्रचार करते हुए पोस्टर लगा रही है, वहां बीजेपी समर्थक जानबूझकर उनके पोस्टर फाड़ देते हैं। चांदनी ने यह भी आरोप लगाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके प्रचार से जुड़े लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जो लोग उनके समर्थन में पोस्ट डालते हैं या उनके प्रचार में शामिल होते हैं, उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।
————