Listen to this article
चंडीगढ़, 15 अगस्त–
हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, मुख्य सचिव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आज़ादी का उत्सव है और उन अनगिनत देशभक्तों को श्रद्धांजलि है, जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली। एकता, अखंडता और लोकतंत्र के उन सिद्धांतों को बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है, जिन्हें उन्होंने संजोया था।
इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री सी.जी. रजनीकान्थन, कार्मिक, प्रशिक्षण एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. आदित्य दहिया, निगरानी एवं समन्वय की विशेष सचिव डॉ. प्रियंका सोनी, सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री संवर्तक सिंह खंगवाल, हरियाणा सिविल सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।