हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एयरपोर्ट रोड को फोर लेन बनाने पर चर्चा की, अस्पताल के विस्तार समेत तीन मांगें रखीं

हरियाणा, 14 जून। सूबे के ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने गृह जिले अंबाला के लिए प्रमुख तीन मांगें रखते हुए उनको हल कराने का आग्रह किया।

विज ने कहा कि इन दिनों अंबाला कैंट में हरियाणा का दूसरा घरेलू एयरपोर्ट बन रहा है, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है। अंबाला कैंट में बनने वाले घरेलू एयरपोर्ट के सामने बीसी बाजार से जीटी रोड तक की सड़क को फोर लेन बनाया जाए। इससे चंडीगढ़, पंजाब, पंचकूला से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने दूसरी मांग अंबाला छावनी में बने सरकारी अस्पताल के विस्तार की रखी। साथ ही सरकारी अस्पताल के साथ लगती सेना की जमीन हरियाणा सरकार को देने के लिए निवेदन किया।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विज ने अपने विधानसभा हल्के अंबाला छावनी में नगर परिषद और छावनी बोर्ड में कई स्थान पर जैसे बोह, बब्याल आदि की कम चौड़ी सड़कों को आगे पीछे की सड़कों के सामान चौड़ा कराने का भी आग्रह किया।

विज ने बताया कि अंबाला कैंट में बन रहे घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय से 133 करोड़ रुपए में जमीन ली गई थी। इसके ढांचे के लिए 40 करोड़ रुपए हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए थे। इसकी इमारत 16 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। विज ने दावा किया था कि हवाई अड्डा फरवरी तक चालू हो जाएगा। यह हवाई अड्डा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को हवाई सेवा से जोड़ेगा। बड़े विमान भी यहां किसी भी मौसम में उतरने के साथ उड़ान भर सकेंगे।

———–

 

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।