watch-tv

हरियाणा विस चुनाव : हिसार सीट को लेकर सूबे के मंत्री डॉ.कमल और सांसद जिंदल में फंसा पेंच !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिंदल की पत्नी के इसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा, डॉ.कमल यहां से दो बार जीते, हैं खट्‌टर के नजदीकी

हरियाणा 31 अगस्त। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सबसे ज्यादा खींचतान टिकटों को लेकर बीजेपी में चल रही है। हिसार सीट पर टिकट को लेकर ‌सैनी सरकार के मंत्री डॉ.कमल गुप्ता और नामी इंडस्ट्रियलिस्ट नवीन जिंदल आमने-सामने हैं।

चर्चा जोरों पर है कि कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल अपने परिजन या किसी नजदीकी को हिसार सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। इसी मंशा से उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि नवीन जिंदल अपनी माता सावित्री जिंदल की बजाए पत्नी शालू जिंदल या किसी करीबी को चुनाव लड़वा सकते हैं। हालांकि जिंदल हाउस ने इस चर्चा को वैसे तो खारिज कर दिया। जबकि गुप्ता खेमा दावा कर रहा है कि जिंदल हाउस इस सीट से दावेदार नहीं है।

दूसरी ओर पार्टी सूत्रों का दावा है कि हिसार की टिकट जिंदल हाउस के पास ही जाएगी। जिंदल हाउस ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर प्रचार भी शुरू कर दिया है। जिस तरह से कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल का चुनाव लड़ा गया, उसी तर्ज पर हिसार में भी जिंदल हाउस की टीम चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी।

हिसार सीट आखिर क्यों खास ?

हिसार को बीजेपी अपने लिए सेफ-सीट मानती है। डॉ. कमल गुप्ता यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में हिसार से भाजपा को 36 हजार वोटों की लीड मिली थी। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के करीबी डॉ. गुप्ता अपनी दावेदारी को लेकर पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सर्वे रिपोर्ट में मौजूदा विधायक की हालत खराब है। इस कारण उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है।

गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में इसी सीट पर डॉ. गुप्ता ने सावित्री जिंदल को हराया था। उस समय सावित्री ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब गुप्ता सरकार में मंत्री हैं और सावित्री जिंदल को भी हरा चुके हैं। इसलिए वह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। दूसरी तरफ, हिसार सीट पर सावित्री जिंदल का भी रसूख अच्छा है। वह दो बार हिसार से चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं।

———-

 

Leave a Comment