watch-tv

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : गुरुग्राम जिला में सभी चार विधानसभा क्षेत्रो पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : गुरुग्राम जिला में सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के 1507 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू

 

गुरुग्राम जिला की पटौदी (अ.जा.) से 7, बादशाहपुर से 13, सोहना से 10 व गुड़गाँव विधानसभा क्षेत्र से 17 सहित कुल 47 प्रत्याशी मैदान में

 

गुरुग्राम जिला में 7,92,225 पुरुष,7,12,682 महिला व 52 थर्ड जेंडर सहित कुल 15,04,959 मतदाता

 

मतदान के लिए पटौदी (अ. जा.) में 259 मतदान केंद्र और 254780 मतदाता, बादशाहपुर में

521 मतदान केंद्र और 5,20,958 मतदाता, गुड़गांव में 435 मतदान केंद्र और 4,43,102 मतदाता और सोहना में 292 मतदान केंद्र और 2,86,119 मतदाता

 

इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया के वोटर्स टर्न आउट एप्प पर मिलेगा मतदान का लेटस्ट अपडेट

 

मतदान की पवित्रता को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव थोड़ी देर में करेंगे मतदान केंद्रों का दौरा

 

गुरुग्राम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 126 हाईराइज बिल्डिंग्स में भी बनाए गए मतदान केंद्र

 

पटौदी में 9, बादशाहपुर में 71, गुड़गांव में 42 और सोहना विधानसभा में 4 हाईराइज बिल्डिंग्स में बनाए गए मतदान केंद्र

 

सभी अर्बन बूथ में प्रशासन ने नियुक्त किए 2-2 वालंटियर्स, बुजुर्गों और दिव्यांगजान मतदाताओं को करेंगे मतदान में हेल्प

 

बुजुर्गो और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने किए pick and drop के प्रबंध

 

पोलिंग ड्यूटी पर नियुक्त स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए इस्कॉन और स्विग्गी की मदद से जिला प्रशासन द्वारा किया गया प्रबंध

 

सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिंक, Pwd और यूथ बूथ

 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मतदाताओं को लिखी चिट्ठी

 

जिला के सभी मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग, मॉनिटरिंग के लिए लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में बनाया गया कंट्रोल रूम

Leave a Comment