दिया झांसा ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का, 2 लाख का प्रॉफिट ऑनलाइन दिखा फंसाया
पंचकुला, 26 सितंबर। शातिर साइबर ठगों ने पंजाब और चंडीगढ़ के साथ हरियाणा को भी टारगेट कर रखा है। पंचकुला में एक महिला के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब साढ़े 3 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। फ्रॉड का एहसास होने पर महिला ने साइबर थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रामगढ़ निवासी महिला अरनिशा ने बताया कि वह गृहिणी हैं। 8 जुलाई को उनके टेलीग्राम पर एक लिंक आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया गया था। मैंने उन्हें यह बोल कर मना कर दिया कि मुझे फोरेक्स ट्रेडिंग के बारे मे कोई जानकारी नहीं है। 8 अगस्त को फिर से अनामिका डेका की टेलीग्राम आईडी से लिंक आया। मैंने क्लिक किया तो वेबसाइट मेरे मोबाइल फोन में खुल गई। जिसमें अनामिका डेका ने मेरे नाम से आईडी बना वेबसाइट में पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। मैंने उनके यूपीआई पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद डेका के कहे अनुसार कई बार पैसे ट्रांसफर कर दिए। उनको कई बार संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने रिप्लाई करना बन्द कर दिया। साइबर सैल अब इस केस की तफ्तीश में लगी है।
———–