watch-tv

तलवंडी साबो से एमएलए रहे हरमिंदर जस्सी ने कांग्रेस का साथ छोड़ थामा है बीजेपी का दामन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के हैं समधी जस्सी, पिछले चुनाव में हो गई थी जमानत जब्त

बठिंडा 23 मई। डेरा सच्चा सौदा के प्रभाव वाले  बठिंडा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा सियासी-उलटफेर हो गया। विधानसभा हल्का तलवंडी साबो से कांग्रेसी विधायक रहे हरमिंदर सिंह जस्सी ने भाजपा का दामन थाम लिया।

कांग्रेस के रसूखदार नेता जस्सी ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर पार्टी ज्वाइन कर ली। यहां काबिलेजिक्र है कि जस्सी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समधी हैं। जस्सी पहले कांग्रेस के सक्रिय नेता थे। कांग्रेस द्वारा बठिंडा के तलवंडी साबो एरिया से टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने पिछली बार इसी सीट आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। उनके डेरा प्रमुख के समधी होने की वजह से डेरा-प्रेमियों का खुला समर्थन मिला था।

हालांकि इसके बावजूद जस्सी की पिछले विस चुनाव में जमानत तक जब्त हो गई थी। दरअसल आप की लहर के आगे डेरे की राजनीतिक-विंग का फरमान भी बेअसर हो गया था। मालूम हो कि जस्सी की बेटी से राम रहीम के बेटे की शादी हुई थी।

———

Leave a Comment