दोनों पुलों को जल्द ही जनता को किया जाएगा समर्पित
जीरकपुर 13 Feb : ढकोली क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 से पार्षद हरजीत सिंह मिंटा ने वार्ड नंबर 14 में स्थित सिंह नाले के ऊपर बनने वाले दूसरे पल की शुरुआत करवाई उन्होंने बताया कि इस नाले के ऊपर एक पुल कल मुकम्मल हो गया था और उसकी लागत 50 लाख रुपए आई थी उन्होंने बताया कि आज दूसरे पुल भी लगभग बनकर तैयार है जिस पर 45 लाख रुपए की लागत आएगी हरजीत मिंता ने बताया कि लोगों की परेशानियों के मध्य नजर उन्होंने हल्का विधायक तथा नगर कौंसिल अधिकारियों को अवगत करवाया था जिसके बाद यह काम शुरू करवाया जा सका। क्योंकि पहले वार्ड नंबर 13 तथा 14 के लोगों को दूर-दूर से घूम कर इधर से उधर जाना पड़ता था लेकिन अब 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन दो पुलों के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों पुलों का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही ने लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। दोनों पुलों का काम लगभग पूरा होने पर वार्ड नंबर 13 तथा वार्ड नंबर 14 के लोगों ने पार्षद हरजीत मिंटा की भरपूर प्रशंसा की।
कोट्स :::
नगर परिषद द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से एक पल कल तैयार कर दिया गया है और और दूसरे पल की आज शुरुआत कर दी गई है जिस पर 45 लाख रुपए के लागत आएगी कल 95 लाख रुपए खर्च कर दोनों पुल जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे और कुछ दिनों बाद उन्हें लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
मेजर सिंह जेई नगर परिषद जीरकपुर