लुधियाना 30 July : श्री गोविन्द गौधाम में साप्ताहिक पालकी व ध्वज पूजन किया गया।जिस की सेवा मिगलानी परिवार द्वारा की गई।इसके साथ श्री गोविंद गौधाम के सेवको द्वारा हरियाली तीज उत्सव जो कि 7 अगस्त को है उसीके उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां पंजाबभर के श्रद्धालु पधार कर इस उत्सव का आनंद उठाते है। वहीं गाय एवं भगवान श्री राधा-गोविन्द जी के दर्शन करके अपने मन को भी रिझाते हैं।बैठक में बात करते हुए अशोक धवन, सुंदर दास धमीजा,अनूप सग्गड़,मनोहर वर्मा, प्रमोद दीवान, डॉ अश्विनी गुप्ता अलटोस,प राज कुमार शर्मा, अश्वनी ग्रोवर,राज गोयल,दीपक जैन,बसन्त कुमार,सुभाष जिंदल,सोनी वालिया,कशिश,परवीन मुकीम ने बताया कि हरियाली तीज पर गौधाम में ठाकुर श्री राधा-गोविंद जी के मंदिर प्रांगण को फूल बंगले से सजावट की जाएगी। हरियाली तीज पर सुहागिनों में राधा रानी का अटल सुहाग का प्रसाद वितरित किया जाएगा। सेवादारों में विभिन्न टीमों का गठन किया गया जो हरियाली तीज की सारी व्यवस्थाओं को देखेगी।
श्री गोविंद गौधाम में हरियाली तीज उत्सव 7 अगस्त
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर युवक ने की खुदकशी
Janhetaishi
रसूखदार पहले पार….फिर जानता नहीं मैं कौन हूं !
Janhetaishi
नए उद्योगों के लिए सिंगल विंडो पूरी तरह लागू हो
Janhetaishi
एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर युवक ने की खुदकशी
Janhetaishi
रसूखदार पहले पार….फिर जानता नहीं मैं कौन हूं !
Janhetaishi