ऐसे आयोजन अपनी सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम : विजय भल्ला
सुनील पांडेय
लुधियाना, 29 जुलाई। महानगर में चंडीगढ़ रोड पर कोहाडा चौक के पास नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में हरियाली तीज मनाई गई। इस दौरान ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल, अनिल मित्तल की अध्यक्षता में यह समारोह धूमधाम से मनाया गया।
हरियाली तीज को लेकर बावा श्याम का अदभुत श्रृंगार किया गया और ठाकुर जी का झूला भी डाला गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। संकीर्तन से पहले पंडित राज तिवारी ने मंत्रोचारण से बाबा श्याम का पूजन किया गया। नीतू श्याम लाडली व गायक मारुति नंदन ने बाबा श्याम का गुणगान किया। खाटू श्याम मंदिर में हरियाली तीज के अवसर पर, महिलाओं ने विशेष रूप से हरे रंग के कपड़े पहने और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया।
इस मौके धीरज सिंगला ने बताया कि ये पर्व भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाते हैं। रवि गोयल के मुताबिक हरियाली तीज पर मंदिर में सुहागिन महिलाओं को मां पार्वती के श्रृंगार का सामान प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। संकीर्तन की समाप्ति पर बीडी गुप्ता एंड ब्रदर्स के अजय गुप्ता परिवार ने भक्तों के लिए भंडारा लगाया।
इस मौके पर सुरेश गुप्ता, विजय गोयल, बीके शर्मा, अभिषेक गुप्ता, हरीश गर्ग, संदीप गोयल, अतुल वालिया, चंदेश्वर भारद्वाज, बलराज शर्मा, दीपक मित्तल, परमानंद अग्रवाल, सतीश मित्तल, नितिन गर्ग, विजय भल्ला आदि मौजूद रहे।
———–