Ludhiana 09 : श्री गोंविन्द गौधाम के बैकुंठीय वातावरण में हरियाली तीज का पावन पर्व पारम्परिक उत्साह, श्रद्धा, भक्ति एवं कृष्ण लीला के जनून के साथ मनाया गया। फूल बंगले में सजे भगवान श्री ठाकुर श्री राधा गोविन्द दरबार की एक झलक पाने के लिए हजारों गौ भक्तसायं से ही जुटने शुरू हो गए थे। रंग-बिरंगी लाइटों व वृंदावन से फूलों की खुशबू ने सारे गौधाम परिसर को महका दिया। मंदिर कों रंग-बिरंगी लाइटों के लिए सजाया। ठाकुर जी का फूल बंगला भी आकर्षक तैयार किया गया। मंदिर में ठाकुर जी के 101 झूले, फ्री मेहंदी स्टॉल, महिलाओं के लिए झूला झूलने की व्यवस्था, सुहाग प्रसादी व हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। महिलाओं ने झूलों का खूब आनंद लिया और हाथों में फ्री मेहंदी लगवाई।कार्यक्रम में पधारे भक्तजनों का श्री गोविन्द गौधाम के सुंदरदास धमीजा, अशोक धवन,मनोहर वर्मा, प्रमोद दीवान,राज गोयल, अश्विनी ग्रोवर, सुभाष जिंदल, बसंत कुमार, पंडित राज कुमार शर्मा, डा. अश्विनी गुप्ता अलटोस, अनूप सग्गड़, दीपक जैन ने स्वागत किया।इस मौके ज्योति कथूरिया,पुनीत कथूरिया,संत अश्वनी बेदी,रमणीक बेदी,एस एस खुराना,दर्शन लाल बवेजा,राकेश कपूर,संजय जैन बरनाला,मनिंदर सिंह,विपन सूद काका,बिट्टू गुंबर,लीना टपारिया,विजय बवेजा,मोहन लाल गुप्ता,विक्की गोयल,परवीन मुकीम,राज वर्मा आदि ने श्री राधा गोविंद सरकार का आशीर्वाद लिया।
श्री गोविंद गौधाम में हरियाली तीज उत्सव की रही धूम
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं