watch-tv

हरियाली तीज पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 10 Aug : श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल (सेवक सिद्ध पीठ) की ओर से हरियाली तीज पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन इकबाल गंज चौक पर किया गया।।श्री ठाकुर जी का भव्य दरबार सजाया गया जो कि देखने योग्य था।श्री राधा गोविंद सरकार झूले में विराजमान थे।सोढ़ी परिवार द्वारा श्री ठाकुर जी का पूजन किया गया।।संकीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना एवं ‘हरे कृष्ण हरे राम’ महामंत्र जाप से की गई। मंडल के केशव जोशी एवं विशाल अरोड़ा द्वारा श्री ठाकुर जी के मधुर भजन गाए गए।भजन:-“झूला झूल रही सब सखियां आई हरयाली तीज”,”आई सावन रुत मधु माती झूला झूले नंद किशोर,”,जय जय श्यामा जय जय श्याम जय जय श्री वृन्दावन धाम”,झूला झूले राधा रानी झुलावे बनवारी”,”आदि मधुर भजनों से भक्तजन झूम उठे।संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती की गई।केशव जोशी ने बताया कि हरियाली तीज का त्यौहार सनातन धर्म का प्रसिद्ध है,जो प्रेम, विश्वास और आस्था का प्रतीक है।इस अवसर पर सतीश वसिष्ट,दिलप्रीत कालडा,विशाल ढल,राहुल बस्सी, माधव कालड़ा, विशाल वसिष्ट,हनी सिक्का,राजीव खोसला,बॉबी मक्कड़,अश्वनी कुमार,तरुण सलूजा,शुभम ढल,अरुण टंडन आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment