हेलफुल एनजीओ के डायलासिस सेंटर नर सेवा, नारायण सेवा सेंटर को पहले भी डोनेट की थीं पांच मशीनें
लुधियाना 12 जनवरी। वाकई सच ही कहा गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। हैप्पी फोर्जिंग कंपनी के ओनर प्रदोष गर्ग और आशीष गर्ग वाकई इस मानवीय सिद्धांत पर अमल कर रहे हैं।
उन्होंने हैल्पफुल एनजीओ को 10 डायलिसिस मशीन डोनेट की हैं। जिनकी कीमत तकरीबन 85 लाख रुपये हैं। एनजीओ के संस्थापक दीपक गर्ग ने बताया कि उनकी डायलिसिस यूनिट का नाम हैप्पी फोर्जिंग के नाम से रखा जाएगा। साथ ही जानकारी दी कि हैप्पी फोर्जिंग के मालिक इसके पहले भी पांच डबल फिल्टर डायलेसिस मशीनें उनके एनजीओ को डोनेट कर चुके हैं। लुधियाना के जवद्दी पुल स्थित हेल्पफुल एनजीओ द्वारा संचालित नर सेवा, नारायण सेवा एनजीओ का डायलेसिस सेंटर अब तक 15 हजार लोगों का मुफ्त डायलेसिस कर चुका है।
समाजसेवी दीपक गर्ग ने बताया कि हैप्पी फोर्जिंग द्वारा अब डायलेसिस मशीनें डोनेट करने के दौरान उनकी संस्था के सदस्य जनकराज गोयल की विशेष उपस्थित रही। उनकी संस्था चिकित्सा सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष योगदान कर रही है।
——–