watch-tv

हनुमान जी की पूजा और महिलाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंडित दयानन्द शास्त्री – विनायक फीचर्स

वैसे तो 33 करोड़ देवी-देवताओं की कल्पना की गयी हैं जिनमें शिव, राम, कृष्ण, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश- पार्वती- हनुमान आदि प्रमुख हैं। इनमें हनुमान की एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा करने से लगभग सभी देवी.देवताओं की पूजा का एक साथ फल मिल जाता है। हनुमान साधना कलियुग में सबसे सरल और प्रभावी मानी जाती है।

हनुमान को बल-बुद्धि व ऋिद्धि-सिद्धि का प्रतीक माना जाता है। यदि साधक सच्चे मन से हनुमानकी उपासना करे तो इस कलियुग में यह की गयी पूजा तुरंत फल देने वाली मानी गयी है। इसके अनेक प्रमाण हैं। सभी देवी-देवताओं ने इस धरती पर अवतार लिया और अपना कार्य निपटाकर अपने अपने धामों को लौट गये, परंतु राम भक्त हनुमान सीता माता और ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से अजर-अमर हैं। वह वायु के रुप में पूरे ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, जिसने भी उन्हें सच्चे मन से पुकारा वे उस आवाज को सुनकर दौड़े चले आते हैं और उपासक की इच्छा पूर्ति में सहायक बनते हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान की सहायता से ही भगवान राम व लक्ष्मण के दर्शन किये थे।

महिलाएं / स्त्रियां भी कर सकती हैं हनुमानजी की पूजा

प्राय: कहा जाता है कि स्त्रियों को हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए क्योंकि हनुमान जी ने जानकी जी को माता माना है। किंतु यह मान्यता तर्कसंगत नहीं है, न ही शास्त्रों में इसका कोई निषेध है। यदि स्त्रियों को हनुमान उपासना नहीं करनी चाहिए तो पुरुषों को भी लक्ष्मी की पूजा नहीं करनी चाहिए। किंतु ऐसी कोई वर्जना नहीं है और पुरूष लक्ष्मी की पूजा करते हैं। फिर स्त्रियों को हनुमान उपासना से क्यों रोका जाए, वह भी तब जब शास्त्रों में इस तरह की कोई वर्जना नहीं है। अत: स्त्रियां भी पुरुषों की तरह हनुमान जी की पूजा उपासना कर सकती हैं तथा मंदिर जाकर प्रसाद भी चढ़ा सकती हैं। केवल लंबे अनुष्ठान करने में प्राकृतिक बाधा आती है। उनके रजस्वला होने से अनुष्ठान खंडित हो जाता है। दूसरे पारिवारिक उत्तरदायित्व भी उनके लंबे अनुष्ठान में विघ्न डालते हैं। अत: वे हनुमान चालीसा के प्रतिदिन 5 या 10 पाठ कर 20 या 10 दिन में 100 पाठ का अनुष्ठान कर सकती हैं।

कुछ अन्य विचारणीय तथ्य

इस प्रकार के विरोध को आधार मिलता है हमारे शास्त्रों से। अनेक धर्मसूत्रों और संहिताओं में महिलाओं के वेदपाठ और साधना के अधिकार को लेकर नकारात्मक संकेत मिलते हैं। आपस्तम्ब धर्मसूत्र में नारी के लिए यज्ञ-होम आदि करना वर्जित है। इसी के चलते स्त्री का उपनयन संस्कार भी नहीं किया जाता। ऐतरेय ब्राह्मण ने कन्या को अभिशाप कहा है। इसीलिए गर्भवती स्त्री के लिए ‘पुंसवन’ संस्कार की महत्ता थी। इसके द्वारा पुत्र के लिए प्रार्थना की जाती थी।

मनुस्मृति में परामर्श दिया गया है कि जिस कन्या के भाई न हों, उससे विवाह नहीं करना चाहिए। इससे ‘पुत्रिका शंका’ का अंदेशा है-यानी कन्या का पुत्रहीन होना। पिता पुत्री के ज्येष्ठ पुत्र से पिंडदान का वचन ले सकता है। पुत्रहीन स्त्री से तो अन्न ग्रहण का भी निषेध किया गया है। बेटे के प्रति मोह का एक कारण सद्गति का लालच भी है। बेटी के रहने पर भी पुत्रहीन पिता के अंतिम संस्कार के लिए दूरदराज के रिश्तेदारों को खोजा जाता है। इसलिए पुत्री के जन्म का कहीं भी स्वागत नहीं होता।

जीमूतवाहन ने ‘दायभाग’ में लिखा है कि स्तन प्रकट होने से पूर्व ही कन्यादान करें। यदि कन्या विवाह से पूर्व ऋतुुमती हुई तो दाता और ग्रहीता दोनों नरकगामी होते हैं। प्राचीन ग्रंथों के इन उद्धरणों से आज के मंदिरों के विधि – निषेध समझ में आते हैं। 10 से 50 तक की अवधि सीमा के पीछे भी यही विश्वास है। स्त्रियों के लिए कई देवताओं के दर्शन – स्पर्श की भी मनाही है। हनुमान बाल ब्रह्मचारी हैं इसी तरह से भगवान अयप्पा भी। यदि किसी नारी के दर्शन करने से उनका व्रत भंग होता है तो उनके निर्विकार रूप की संगति पर प्रश्नचिह्न लग जाता है। यह तर्क आज के पुरुषों की काम प्रवृत्ति के लिए भी दिया जाता है। स्त्री यदि बन संवर के निकले और पुरुष विचलित हो जाए तो दोष किसका है ? ईश्वर तत्व तो इन सब लौकिक ऐषणाओं से परे है? कानून कितने ही बना दिए जाएं, जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, परिस्थितियां जस की तस रहेंगी। यह विडंबना है कि एक तरफ तो भारत में शक्ति के रूप में देवी की उपासना करते हुए कन्याओं का पूजन होता है लेकिन दूसरी तरफ समाज उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करता है।

देवी पूजन और बालिका दिवस के अवसरों पर सोचना होगा कि कन्याओं को गाहे-बगाहे पूजा की दरकार नहीं। उन्हें स्वस्थ जीवन और समान अवसर चाहिए। सृष्टि के दो मूल तत्व पुरुष और प्रकृति एक दूसरे के पूरक बन कर हमकदम बन सकें, इतना ही बहुत है।

जानिए की कैसे हुयी हनुमान जी की उत्पत्ति-

शास्त्रों में उल्लेख है कि हनुमान शिव के रुद्रावतार हैं। इनका जन्म वायुदेव के अंश और अंजनी के गर्भ से हुआ जो केसरी नामक वानर की पत्नी थी। पुत्र न होने से वह दु:खी थी। मतंग ऋषि के कहने पर अंजना ने बारह वर्ष तक कठोर तपस्या की जिसके फलस्वरूप हनुमान का जन्म हुआ।

यह रखें पूजा में सावधानी

* हनुमान की पूजा-अर्चना और व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए अर्थात संयमपूर्वक रहना चाहिए।

* पूजा में चरणामृत का उपयोग न करें। शास्त्रों में इसका विधान नहीं है।

* जो प्रसाद हनुमान को चढ़ाया जाए, वह शुद्ध होना चाहिए।

* दीपक और प्रसाद में शुद्ध घी का ही प्रयोग करें।

बजरंग बाण

हनुमान शक्ति व साहस के प्रतीक हैं। जब मनुष्य दुश्मनों से घिरा हुआ हो और चारों तरफ से निराश हो चुका होतो उसे गोस्वामी तुलसीदास रचित बजरंग बाण पूरी श्रद्धा व पवित्र मन से पढऩा चाहिए। इसके पढऩे से शरीर में हनुमानजी की शक्तियो का विकास होने लगता है और मन की संकल्प शक्ति में बढ़ोतरी होती है। इसके पढऩे से मनुष्य निर्भीक हो जाता है। तांत्रिक मांत्रिक क्षेत्रों में भी बजरंग बाण का विशेष महत्व है। शारीरिक व्याधि, घर में भूत-प्रेत आपदा की बाधाएं मानसिक परेशानियां आदि के निवारण के लिए बजरंग बाण रामबाण की तरह है। जहां इसका नियमित पाठ होता है उस घर में कभी दैवी आपदा बाधा नहीं आती। साधक को चाहिए कि वह अपने सामने हनुमानजी का चित्र और यदि हनुमान यंत्र मिल सके तो उसे भी या चित्र या मूर्ति रख लें और पूरी भावना तथा आत्मविश्वास के साथ उनका मानसिक ध्यान करे। वह यह विचार करे कि हनुमान जी की दिव्य और बलवान शक्तियां मेरे मन व शरीर में प्रवेश कर रही हैं। यह शक्ति मेरी मन की शक्ति को बढ़ाने में सहायक बने। धीरे धीरे इस प्रकार अभ्यास करने से उपासक के मन का शक्ति द्वार खुलने लगता है और एकाग्रता पर नियंत्रण होने लगता है। जब ऐसा अनुभव हो तो समझना चाहिए बजरंग बाण सिद्ध हो गया। हनुमान जी की पूजा में इत्र सुगंधित द्रव्य तथा गुलाब के फूलों का प्रयोग नहीं किया जाता। उपासक स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण कर बैठे यदि लाल लंगोट पहने हो तो सर्वोत्तम माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए परंतु वह हनुमानजी की मूर्ति या चित्र के सामने दीपक तथा अगरबत्ती जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकती हैं।

हनुमान साधना में हनुमानजी की मूर्ति या चित्र के सामने तेल का दीपक जलाना चाहिए और उन्हें गुड़ मिश्रित चने का भोग लगाना चाहिए। उपासना करनेवाला अपना आसन ऊनी वस्त्र का ही बिछाए और मन में हनुमानजी का ध्यान करें। धीरे धीरे उपासक स्वयं महसूस करेगा कि उसके शरीर में एक नई चेतना, एक नया जोश और नई शक्ति का प्रवेश हो रहा है।

बच्चों की नजर उतारने, शांत और गहन निद्रा के लिए रात्रि को अकेले यात्रा करते समय भूत बाधा दूर करने तथा अकारण भय को दूर करने के लिए बजरंग बाण आश्चर्यजनक सफलता देता है। किसी भी महत्पूर्ण कार्य पर जाने से पूर्व भी यदि इसका पाठ किया जाये तो उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।

हनुमान की पूजा पद्धति

* हनुमान की प्रतिमा पर तेल एवं सिंदूर चढ़ाया जाता है। उन्हें फूल भी पुरुषवाचक जैसे गुलाब, गेंदा आदि चढ़ाना चाहिए। सुंदरकांड या रामायण के पाठ से वे प्रसन्न होते हैं। प्रसाद के रूप में चना, गुड़, केला, अमरूद, या लड्डू चढ़ाया जाता है।

* हनुमान को लाल फूल प्रिय हैं। अत: पूजा में लाल फूल ही चढ़ाएं।

* मूर्ति को जल व पंचामृत से स्नान कराने के बाद सिंदूर में तेल मिलाकर उनको लगाना चाहिए। इससे वे प्रसन्न होते हैं।

* साधना हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही शुरू करना चाहिए।

हनुमान की पूजा-आराधना के विशेष दिन

मंगलवार और शनिवार को हनुमान की पूजा का महत्व है। ऐसा कहते हैं उनका जन्म मंगलवार के दिन हुआ था। शनिदेव को उन्होंने युद्ध में हराया था। शनि ने इनको आशीर्वाद दिया था कि जो व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमान की पूजा करेगा उसे शनि का कष्ट नहीं होगा।

हनुमान चालीसा-पाठ

भक्तों को 108 बार गोस्वामी तुलसीदास कृत हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। पाठ शुरू करने के पहले रामरक्षास्तोत्रम् का पाठ अवश्य करना चाहिए। अगर एक बैठक में 108 बार चालीसा-पाठ न हो सके तो इसे दो बार में पूरा कर सकते हैं। (विनायक फीचर्स)

 

***************†**********************

Leave a Comment

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-