watch-tv

रील के खुमार में युवकों का युवतियों के भेष में अर्धनग्न तांडव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 13 दिसम्बर, लखनउ। आखिर यह हो क्या रहा है। खबर अजीबो गरीब जरूर है लेकिन इशारा कर रही है कि यह समाज कहां जा रहा है। जनपद एटा की सड़कों पर उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दो युवक अर्धनग्न हालत में सड़कों पर निकले। एक युवक ने युवति का रूप धारण कर रखा था जबकि दूसरा युवक ने उसके पति का।

नजारा दिलचस्प था। जो भी इन युवकों को देख रहा था तो बस देखता ही जा रहा था। एटा के समाजिक संगठनों ने ऐसे रीलबाजो पर कार्यवाही करने की अपील की है । पूरा प्रकरण कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक समीप का है जहां महिलाओं के कपड़े पहनकर युवाओं का रील बनाने का वीडियो सामने आया है।

Leave a Comment