पंजाब 4 अप्रैल। अमृतसर में लूट और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला क्रिस्टल चौक के पास स्थित हर्षा पेट्रोल पंप का है, जहां बीती देर रात आधा दर्जन से अधिक युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पेट्रोल पंप के मैनेजर गुरशरण सिंह के अनुसार, घटना रात 11 से 12 बजे के बीच हुई। इस दौरान युवकों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिसमें से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मैनेजर का कहना है कि हमलावर युवक दो मोबाइल फोन और 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
पुलिस की जांच में झगड़ा आया सामने
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के अनुसार, यह वारदात लूट की नीयत से नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि घटना से पहले एक युवक पेट्रोल पंप के पास पेशाब कर रहा था, जिसका एक कर्मचारी ने वीडियो बना ली और उसे ऐसा करने से मना किया। इसी बात पर युवक भड़क गया और उसने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया।