जनहितैषी, 15 जनवरी, मेरठ/लखनउ। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना नरसेना में मेरठ के अस्पताल संचालक डॉक्टर पति पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ किडनी निकालने के आरोपी में एफआईआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि मेरठ के छह डॉक्टर के खिलाफ किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है यह एफआईआर सीजेएम तृतीय की कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई गई है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि 2017 में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी एक किडनी निकाली गई थी 2017 में बुलंदशहर निवासी कविता मेरठ के बागपत रोड पर केएमसी हॉस्पिटल में बुखार का इलाज करने के लिए गई थी इस दौरान उसकी किडनी निकालने का आरोप है। बताया जा रहा है कि साल 2022 में महिला ने अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया था जिसके बाद महिला को एक किडनी गायब होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद महिला ने सीजेएम तृतीय के यहां वाद दायर किया था और अब सीजेएम के आदेश पर थाना नरसेना में मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम सहित धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आज थाना नरसेना में मेरठ के निजी अस्पताल के संचालक पति-पत्नी सहित 6 डॉक्टर नामजद और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान महिला की किडनी निकाली थी फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।