पंचकूला : सेवानिवृत्त अफसर से हैकर ने ठग लिए 95 हजार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोबाइल हैक होने का शक, बिना ओटीपी दिए अकाउंट से कैश ट्रांसफर

पंचकूला 15 नवंबर। यहां एमडीसी सैक्टर-5 की जीएच नंबर 44 में रहने वाली सेवानिवृत्त अफसर शशि बाला के साथ ठगी हो गई। उनके बैंक अकाउंट से 95 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल हैक कर उनके बैंक अकाउंट से लगातार पैसों का ट्रांसफर किया गया। शशि बाला के मुताबिक वह अक्सर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए लेन-देन करती हैं। हालांकिु पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ऐप का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके बावजूद अक्टूबर में उनके खाते से 95 हजार रुपए निकाले गए। उन्होंने किसी के साथ ना तो ओटीपी साझा किया और ना ही किसी को बैंक संबंधी जानकारी दी। जिसके चलते उनका शक मोबाइल हैकिंग पर जाता है।

शशि बाला ने आशंका जताई कि उनके मोबाइल को हैक कर ठगों ने उनके अकाउंट से रुपए निकाले हैं। उन्होंने कहा कि वे इस दौरान किसी को भी पैसे भेजने की अनुमति नहीं दी थी। जिससे यह स्पष्ट है कि साइबर ठगों ने उनके मोबाइल और बैंक अकाउंट तक पहुंच बनाकर ठगी की। साइबर क्राइम सैल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं के मद्देनजर लोगों को अपने मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों के बैंक अकाउंट तक पहुंच बना रहे हैं, जिससे सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

————

 

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान