हरियाना/यूटर्न/16 नवंबर: हरियाणा में आजकल गाडिय़ों को मोडिफाई कराने का क्रेज युवाओं के सिर चढक़र बोल रहा है। मगर हरियाणा के कैथल में ये शौक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने आपनी जिप्सी को मोडिफाई कराकर थार जैसा बना दिया था। ट्रैफिक पुलिस की नजर जैसी ही इस गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने उसे रोक लिया। पुलिस ने इस जिप्सी का 23 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान काटने के बाद पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड भी कर लिया है।
गाड़ी में लिखे थे जातिसूचक शब्द
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि चालक मौके पर गाड़ी का कोई भी पेपर नहीं दिखा पाया। न तो उसके पास आरसी थी, न इंश्योंरेंस और न ही पॉल्यूशन। यहीं नहीं उसने गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ मॉडिफाइड करवाया था। गाड़ी में लगभग दो फ़ीट चौड़े टायर लगाए थे। इतना ही नहीं उसने गाड़ी के आगे और पीछे मोटे-मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखें थे।
लोग जिप्सी के साथ लेने लगे फोटो
इसके अलावा युवक ने इस जिप्सी में बहुत सी ऐसी चीजें लगाई गई थी जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी। ट्रैफिक अधिकारी ने तो यहां तक बताया की गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड संदिग्ध है जिसकी जांच की जाएगी। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने पदमासिटी मॉल के आगे इस मॉडिफाइड जिप्सी का चालान किया। जब इस जिप्सी का चालान किया गया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग इस जिप्सी से देखकर हैरान रह गए। लोगों को ये जिप्सी खूब पसंद आई और वो इसके साथ फोटो खिंचवाने लगे, लेकिन जिस युवक की ये जिप्सी थी वो अब पछता रहा है कि उसने जिप्सी को मॉडिफाई क्यों कराया।
————-
जिप्सी को मॉडिफाई कर बना दिया थार, कट गया 23000 रुपये का चालान
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मुह में तमंचा, हवा में फायरिंग यह यूपी है जनाब
Shabi Haider
दिल्ली के बाद अब पंजाब में स्कूल बंद करने की तैयारी!
Kulwant Singh
भाजपा सभी सीटों पर हार रही है: कांग्रेस सासंद
Shabi Haider
मुह में तमंचा, हवा में फायरिंग यह यूपी है जनाब
Shabi Haider
दिल्ली के बाद अब पंजाब में स्कूल बंद करने की तैयारी!
Kulwant Singh
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari