गुरुग्राम : लोगों ने यौन शोषण आरोपी महामंडलेश्वर के लौटने पर किया हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भड़के लोग बोले, कथित बाबा को गांव में नहीं घुसने देंगे, उसके अश्लील वीडियो हुए थे वायरल

गुरुग्राम, 22 सितंबर। यहां यौन शोषण के आरोपों के बाद फरार महामंडलेश्वर ज्योति गिरी अचानक करीब छह साल बाद लौटा तो हंगामा हो गया। यहीं नहीं, उसने गांव भोड़ा कलां में नवरात्र पर भंडारा आयोजित करने की घोषणा भी कर दी। इसका पता चलते ही ग्रामीण भड़क गए और कथित बाबा का विरोध शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बड़ी पंचायत कर सर्वसम्मति से फैसला किया कि ज्योति गिरी को अब गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी मांग  की कि कथित बाबा के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। यहां बता दें कि ज्योति गिरी पर 2019 में यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे। एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए थे, जो उसके ही मोबाइल से बनाए गए थे। इससे विवाद और गहरा गया था। इन आरोपों के बाद ज्योति गिरी फरार हो गया था। तब से उसका कोई पता नहीं चला था।

फिर इसी साल 21 जनवरी को ज्योति गिरी ने एक वीडियो जारी कर अपने फरार रहने को ‘अज्ञातवास’ करार दिया था। उसने कहा था कि पहले शारदीय नवरात्र के अवसर पर 22 सितंबर को अपने आश्रम में भंडारा आयोजित करूंगा। इसी वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामवासियों का गुस्सा भड़क गया। गांववालों का कहना है कि ज्योति गिरी के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और ऐसे में उसकी वापसी और भंडारे का आयोजन मंजूर नहीं है। सरपंच मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने एकजुट होकर इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। इसके अलावा पंचायत ने कहा कि मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।

———–

Leave a Comment