खन्ना 10 अक्टूबर। खन्ना के अमलोह रोड पर गुरुद्वारा बेगमपुरा साहिब गलवड्ढी के ग्रंथी पर शराब और मीट का सेवन करने का आरोप लगा है। गुरुद्वारा कमेटी ने करतार नगर में ग्रंथी को उसके दोस्त के घर से पकड़ा। जिसके बाद हंगामा हुआ और ग्रंथी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने ग्रंथी को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। मामले की जांच शुरू की गई। अमर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्रंथी अमरजीत सिंह करतार नगर इलाके में अपने एक साथी के घर शराब पी रहा है। मीट का सेवन कर रहा है। कमेटी के कुछ लोग वहां पहुंचे और देखा कि ग्रंथी और उसका दोस्त शराब पी रहे थे। साथ में मीट खा रहे थे। उसे पकड़कर थाने लाया गया। इलाके के लोगों ने मांग की कि ग्रंथी खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पहले भी विवादों में रहा ग्रंथी
अमर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा बेगमपुरा साहिब का ग्रंथी अमरजीत सिंह काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। करीब 7 महीने पहले भी गुरुद्वारा साहिब के अंदर ही ग्रंथी पर शराब-मीट का सेवन करने का आरोप लगा था। उस समय दूसरी कमेटी ने ग्रंथी की मदद की। मामला श्री अकाल तख्त साहिब के पास पहुंचा था और वहां से भी ग्रंथी को तुरंत हटाने का आदेश आया था। लेकिन कुछ लोगों ने ग्रंथी का साथ देकर उसे हटाने नहीं दिया।
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सिटी थाना 2 के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि ग्रंथी अमरजीत सिंह को हिरासत में लिया गया है। रात ही उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिन लोगों ने ग्रंथी को पकड़ा है, उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कानून के मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी।