गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने एसबीपी ग्रुप साइट के फाउंडेशन माइलस्टोन को दिया आशीर्वाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नए कारोबारी सफर की शुरुआत गुरु जी के आशीर्वाद से कर ग्रुप के संचालक हुए भाव-विभोर

लुधियाना 19 फरवरी। महानगर में एसबीपी ग्रुप के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण था, जब गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने हमारे प्रोजेक्ट साइट पर पधारकर फाउंडेशन माइलस्टोन को अपने दिव्य आशीर्वाद से सम्मानित किया। गुरुदेव जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी शुभ और यादगार बना दिया।

इस विशेष अवसर पर अमन सिंगला एमडी, अनु सिंगला डायरेक्टर, रंजन ताराफदार सीईओ और राहुल मनोचा प्रेसिडेंट-बिजनेस डेवलपमेंट उपस्थित रहे। उन्होंने गुरुदेव जी का आत्मीय स्वागत किया। गुरुदेव जी के प्रेरणादायक विचारों और आध्यात्मिक मार्गदर्शन ने सभी को नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। उनके आशीर्वाद के साथ, एसबीपी ग्रुप एक नए सफर की शुरुआत कर रहा है, जो उत्कृष्टता और विकास की ओर अग्रसर है।

————–

Leave a Comment