बरवाला विधानसभा क्षेत्र के 12 क्वार्टर रोड कुम्हार धर्मशाला में गुरु दक्ष प्रजापति महाराज जयंती मनाई गई -:भूपेंद्र गंगवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजेश सलूजा

हरियाणा/हिसार 21 July : आज बरवाला विधानसभा क्षेत्र 12 क्वार्टर रोड कुम्हार धर्मशाला हिसार में गुरु दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती मनाई गई इसके मुख्य अतिथि के तौर पर भूपेंद्र गंगवा ने शिरकत की इस समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर प्रहलाद पवार ने की भूपेंद्र गंगवा ने अपने संबोधन में कहा की गुरु दक्ष महाराज जयंती पूरे भारतवर्ष में गुरु पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है गुरु दक्ष प्रजापति सृष्टि के कल्याणकारी भगवान हैं और सदैव न्याय प्रिय हैं उनसे प्रेरणा लेकर हम सबको समाज के भलाई के काम करने चाहिए इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि हमारे गुरु जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है और बुराइयों को दूर किया जा सकता है दक्ष जी ने शिक्षा व भाईचारा की प्रेरणा को प्रेरित किया जिसके कारण हम सभी लोग समाज के मिल बैठकर समाज की उन्नति व विकास की ओर अग्रसर है

इस अवसर पर प्रधान डॉक्टर प्रहलाद सिंह पवार सैक्ट्ररी सज्जन कुमार वर्मा पाले राम कन्हैया राम विक्रम सिंह पवार कृष्ण संदीप वर्मा बलविंदर वर्मा मुकेश कुमार मनोहर लाल पार्षद वार्ड नंबर 7 मास्टर राधेश्याम विनोद कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे

Leave a Comment