गमसा के प्रधान गुरप्रीत सिंह केपी की माता स्व.मोहिंदर कौर आहूजा की अंतिम अरदास में श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे गण्यमान्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 अप्रैल। गारमेंट्स मशीनरी मैन्युफैक्चर्रर्स एंड सप्लायर्स एसोसिएशन (गमसा) के प्रधान गुरप्रीत सिंह केपी (केपी ग्लोबल आईएनसी व निट स्टूडियो) के मालिक की माता मोहिन्द्र कौर आहूजा का गत दिनों निधन हो गया था। उनकी अंतिम अरदास मंगलवार को दुगरी अर्बन एस्टेट, फेस-2 स्थित गुरूद्वारा सुखमणि साहिब में हुई।

इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्यों ने स्व. मोहिंदर कौर आहूजा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार ने उनके सुपुत्र गुरप्रीत सिंह केपी को सिरोपा भेंट किया और स्व. मोहिंदर कौर आहूजा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि माता मोहिंदर कौर ने ताउम्र अपने सुपुत्र गुरप्रीत सिंह केपी को मेहनत से व्यापार में आगे बढ़ने के साथ ही समाजसेवा में हर संभव योगदान देने की सीख दी। आज वहं माता के दिखाए रास्ते पर ही चलते हुए ही उद्योग जगत में बड़ा नाम कमा चुके है। इसके साथ ही गुरप्रीत सिंह असहायों की सहायता हेतु भी सदा तत्पर रहते हैं।

इससे पहले रागी जत्थे ने वैराग्मयी कीर्तन करते हुए वाहेगुरू के भाणो से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस नश्वर संसार में जिस भी व्यक्ति ने जन्म लिया है, उसका जाना तय है। किन्तु अपनों के बिछुड़ने का दु:ख भी असहनीय होता है। उन्होंने कहा कि स्व. मोहिंदर कौर आहूजा परिवार के साथ कई अमिट यादें छोड़ गई है। अंतिम अरदास में पहुंचे धार्मिक, राजनीतिक, औद्योगिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरप्रीत सिंह केपी, पौत्र करण सिंह आहूजा व जश्न आहूजा के साथ सांत्वना प्रकट की।

अंतिम अरदास में गमसा के पूर्व प्रधान तेजा सिंह, चेयरमैन रामकृष्ण, गुरदेव सिंह एलेक्स, राजेश शर्मा बॉबी, दर्शन लाल गाबा, नंद लाल गाबा, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान दर्शन लाल बवेजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यों ने पहुंचकर स्व. मोहिंदर कौर आहूजा की आत्मिक शान्ति के लिए अरदास की।

————

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी