अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु क्षेत्र के गहरी मंडी में बीती रात दो अज्ञात युवकों ने एक मेडिकल स्टोर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग में स्टोर पर काम करने वाला साहिल उर्फ पम्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटनाक्रम
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए थे। मेडिकल स्टोर के बाहर पहुंचते ही उन्होंने चार राउंड फायरिंग की। गोलियां लगने से साहिल मौके पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर तेजी से फरार हो गए।
किसी से नहीं थी रंजिश – स्टोर मालिक
मेडिकल स्टोर मालिक सुरजीत सिंह ने बताया कि साहिल लंबे समय से उनके साथ काम कर रहा है। उनका किसी से कोई झगड़ा या रंजिश नहीं है। उन्होंने कहा, “न तो किसी ने धमकी दी और न ही फिरौती की कोई कॉल आई। सब कुछ अचानक हुआ, हम पूरी तरह हैरान हैं।”
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ मुख्तार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि हमलावरों ने चेहरे नहीं ढके थे और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





