watch-tv

लोक सेवा समिति के गुलशन अरोड़ा को महाप्रज्ञा अवार्ड से किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं, 8 अप्रैल :-जगराओं की सबसे बड़ी समाज सेवा संस्था लोक सेवा सोसायटी के चिरस्थायी चेयरमैन गुलशन अरोड़ा को महाप्रज्ञ अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैन समाज के आचार्य महाप्रज्ञा की स्मृति में जगराओं के एक निजी स्कूल द्वारा शुरू किया गया है। यह पुरस्कार अब तक जगराओं के चार प्रतिष्ठित सज्जनों को प्रदान किया जा चुका है और अब पांचवां पुरस्कार लोक सेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा को दिया गया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने कहा कि स्कूल आचार्य महाप्रज्ञ की स्मृति में यह पुरस्कार उस व्यक्ति को देता है जिसने समाज की भलाई और जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए बिना किसी लालच के असाधारण कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि लोक सेवा सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा सोसायटी की स्थापना के बाद से पिछले 28 वर्षों से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने, समाज सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों के सामूहिक विवाह और ऐसे कई कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिनकी गिनती करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि हमें गुलशन अरोड़ा को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है जो अपने आप में एक संस्था हैं। इस अवसर पर चेयरमैन गुलशन अरोड़ा ने कहा कि दानदाताओं व समाजजनों के सहयोग से समाज और प्रभु की इच्छा व कृपा से समाज सेवा कर रहा है और उनका कार्य इसी प्रकार जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूल की पूरी मैनेजमेंट कमेटी, टीचर्स और विद्यार्थियों के माता-पिता, सोसायटी के प्रधान मनोहर सिंह टकर, सेक्रेटरी कुलभूषण गुप्ता, कैशियर सुनील बजाज, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर जैन काका, पीआरओ सुखदेव गर्ग और प्रोजेक्ट कैशियर नीरज मित्तल मौजूद रहे। इनके अलावा राजीव गुप्ता, आरके गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन कंवल कक्कड़, अनिल मल्होत्रा, मुकेश गुप्ता, पूर्व प्रिंसिपल वरिंदर शर्मा, कैप्टन नरेश वर्मा, शमशेर सिंह गालिब, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment