watch-tv

लुधियाना में आधी रात को शाहकोट से किडनेपिंग करने वाला गैंगस्टर गुलाब पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गैंगस्टर की जांघ में गोली, लुधियाना में भी कई मामलों में था भगोड़ा

लुधियाना 2 दिसंबर। यहां रविवार करीब आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किडनेपिंग करने वाले गैंगस्टर गुलाब सिंह को दबोच लिया। उसकी जांघ में गोली लगी, उसको काबू कर पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि गैंगस्टर गुलाब धनांसू साइकिल वैली के पास बाइक पर जा रहा है। जो शाहकोट में एक युवक के अपहरण के मामले में फरार है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जब गैंगस्टर को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। संयोग से गोली किसी पुलिस मुलाजिम के नहीं लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली गुलाब की जांघ में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोचकर उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल बरामद की।

एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ और सीआईए वन के इंस्पेक्टर राजेश फौरन मौके पर पहुंचे। उन्होंने जख्मी गैंगस्टर को अस्पताल भिजवाया। एडीसीपी के मुताबिक गैंगस्टर गुलाब ने कुछ दिन पहले शाहकोट इलाके से एक युवक का अपहरण किया था। जिसके बाद से वह वांछित चल रहा था। वह लुधियाना में कई मामलों में भी भगोड़ा है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

———-

Leave a Comment