watch-tv

जीएसटी चोरी के संकेत मामले में वीएच इंडस्ट्रीज पर जीएसटी टीम की कार्यवाही 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 3 Sep : जीएसटी चोरी के संकेत के तहत जीएसटी पंजाब टीम ने लेडीज कुर्ती निर्माण में जुटी मौजपुर बाजार और बागवाली गली की वीएच इंडस्ट्रीज पर छापामारी की कार्यवाही को अंजाम दिया । टीम द्वारा कार्यवाही दौरान कंपनी के कंप्यूटर एवं कईं अहम दस्तावेज कब्जे में लिए गए ।

 

जीएसटी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर इंवेस्टीगेशन पंजाब जसकरण बराड़ के निर्देशों पर हुए एक्शन को अस्सिटेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स (एसीएसटी) मनमोहन सिंह ने अंजाम दिया जबकि टीम में स्टेट टैक्स आफिसर नीरज कुमार व भोगल मौजूद रहे।

 

लेडीज सूट कुर्ती व लेडीज गारमेंट सैक्टर में जुडी वीएच इंडस्ट्रीज में मुख्य रूप से डायरेक्टर विशाल चुघ, सागर चुघ, शशि, कपिल देव हैं।

चर्चा हैं कि कंपनी द्वारा अंडर बिलिंग के जरिए जीएसटी टैक्स में बड़े हेर फेर के संकेत मिले है आगामी जाँच में विभाग कंपनी से जुडे़ वेंडरों से भी पूछताछ कर सकता है जानकारी अनुसार कंपनी पंजाब के अलावा यूपी, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और हिमाचल में बड़े स्तर पर माल की सप्लाई करती है। एसीएसटी अधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि कंपनी पर ये छापामारी सेक्शन 67 जीएसटी एक्ट 2017 के तहत की गई है। इस पूरे मामले की जांच जारी है और जीएसटी की चोरी इस पूरी जांच में संभव है। कंपनी का बागवाली गली में ही रजिस्टर्ड आफिस है।

Leave a Comment