Listen to this article
लुधियाना,,, 13 सितंबर: जीएसटी फर्जी बिलिंग घोटालों के खिलाफ कार्यवाही में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए, सीजीएसटी लुधियाना आयुक्तालय ने लोहा एवं इस्पात क्षेत्र में संचालित एक फर्जी जीएसटी फर्म का भंडाफोड़ किया है। यह फर्म पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ में स्थित है।जांच में खुलासा हुआ कि उक्त फर्म ने ₹29.43 करोड़ मूल्य के फर्जी जीएसटी बिल प्राप्त कर उन्हें आगे प्रसारित किया, जिसके परिणामस्वरूप ₹5.29 करोड़ की जीएसटी चोरी हुई। इन फर्जी बिलों को वैध ठहराने के लिए, फर्म ने जाली ई-वे बिल सहित अन्य दस्तावेज जारी किए, ताकि जीएसटी प्रवर्तन एजेंसियों की जाँच से बच सके। फर्म के मालिक को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।





