लुधियाना 26 मार्च। पंजाब स्टेट जीएसटी विभाग की टीमों द्वारा लुधियाना में दो अलग अलग जगह पर दो फर्नेस मिल पर रेड की। चर्चा है कि दोनों मिल मालिकों पर बोग्स बिलिंग के आरोप थे। जिसके चलते विभाग द्वारा दोनों फर्मों के दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की। जबकि उनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला गया। कई घंटों की जांच के बाद टीम द्वारा दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं। हालांकि इस मामले संबंधी अभी तक विभाग द्वारा कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह रेड टिब्बा पुल के पास मारुति अलॉयस और जसपाल बांगर में बलवंत स्टील एंड अलॉयस फर्म पर हुई है। जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि मारुति अलॉयस के मालिक रिशू अग्रवाल और बलवंत स्टील एंड अलॉयस फर्म के मालिक द्वारा बोग्स बिलिंग करके टैक्स चोरी किया जा रहा है। इस आशंका के चलते बुधवार को टीम द्वारा रेड की गई।
फर्नेंस फर्में ग्रुप बनाकर कर रही टैक्स चोरी
चर्चा है कि फर्नेंस फर्मों द्वारा 10-15 फर्मों का ग्रुप बनाकर टैक्स चोरी किया जा रहा है। जिनकी और से एक दूसरे को ही बड़े लेवल पर बिल काटकर दे दिए जाते हैं, जिसकी आड़ में बड़े लेवल पर टैक्स चोरी को अंजाम दिया जाता है। इसकी सूचना राज्य सरकार को लग चुकी है। इसी के चलते पिछले दिनों भी स्टेट जीएसटी विभाग की और से एक के बाद एक कई फर्नेस फर्मों पर रेड करके कई हजार करोड़ की बोग्स बिलिंग का पर्दाफाश किया था। प्रशासन द्वारा इन टैक्स चोर गिरोह के मेंबरों पर कई मामले भी दर्ज किए थे।
बिल, सेल-परचेज और कैपेसिटी में आ रहा बड़ा अंतर
सरकार फर्नेंस मिलो द्वारा की जा रही चोरी को अच्छी तरह से जान चुकी है। जिसके चलते इन पर लगाम लगाने की कवायद शुरु कर दी गई है। दरअसल, विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने वाले फर्नेंस फर्मों के बिजली बिल, सेल परचेज और कैपेसिटी चैक की जाती है। जिसमें बड़ा अंतर सामने आता है। हालांकि कई मामलों में तो मिल मालिकों द्वारा दस्तावेजों में बताई गई उनकी गाड़ियां कई और चल रही होती है, वे भी मिसमैच होती है। इसी के चलते विभाग द्वारा सभी फर्नेंस फर्मों की एक के बाद एक चैकिंग शुरु कर दी गई है।