watch-tv

बढ़ती समस्या : पंजाब में रविवार को भी चारों हाईवे जाम रखे आंदोलित किसानों ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धान खरीद ना होने, खाद की किल्लत से खफा हैं किसान, आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

चंडीगढ़ 27 अक्टूबर। मंडियों में धान की खरीद ना होने और डीएपी की कमी के चलते किसान आंदोलित हैं। किसान संगठनों ने रविवार को दूसरे दिन भी चार हाईवे जाम रखे। जानकारी के मुताबिक इन हाईवे में फगवाड़ा में एनएच पर शुगर मिल के सामने, मोगा-फिरोजपुर हाईवे, संगरूर-बरनाला हाईवे और गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर जाम लगाए किसानों ने रोष प्रदर्शन किए।

दूसरी ओर, सीएम भगवंत मान ने इस मामले में फिर से गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से संपर्क किया है। साथ ही इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने किसानों से कहा कि सड़कों पर बैठना समस्या का समाधान नहीं है। रोजाना होने वाले विरोध प्रदर्शनों से आम लोग परेशान हैं। जरूरत से ज्यादा कुछ भी बुरा होता है। हम समस्या को समझते हैं। वहीं, किसानों ने साफ कर दिया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन बढ़ सकते हैं।

जबकि इस मामले में पंजाब भाजपा के नेताओं ने गवर्नर से मुलाकात की है। गवर्नर हाउस के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि धान की लिफ्टिंग पहल के आधार पर की जाए। ताकि किसान भी परिवार सहित दिवाली मना पाएं। उन्होंने इस काम में हो रही देरी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 44 हजार करोड़ का भुगतान पहले कर दिया गया था। भाजपा नेता गुरमीत सिंह सोढी ने कि सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही पैसे दिए गए थे। इस मौके परनीत कौर, विजय सांपला समेत कई नेता मौजूद रहे।

————

Leave a Comment