नई दिल्ली, यूटर्न/ 16 जुलाई। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में देश के पहले सौ प्रतिशत ग्रीन ई-वेस्ट इको पार्क के लिए नॉर्वे और हांगकांग के सफल मॉडल पर अध्ययन करायी जा रही है।
सिरसा ने बुधवार को कहा, सिर्फ ढांचा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि ग्रीन टेक्नोलॉजी में लोगों और सरकारों का विश्वास बढ़े। इसके लिए हम दुनिया भर के सफल मॉडलों का अध्ययन कर रहे हैं, खासकर नॉर्वे (जो बेहद इको-फ्रेंडली है) और हांगकांग में, जहां ई-वेस्ट प्लांट शहरों के बीच होते हुए भी शून्य प्रदूषण फैलाते हैं।
हमारा लक्ष्य है कि हम सबसे स्वच्छ और सुरक्षित तकनीक अपनायें।
इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा, यह देश का पहला ऐसा प्लांट होगा जो ग्रीन बेल्ट से घिरा, नेट जीरो एमिशन पर आधारित और वास्तव में भारत में अब तक बना सबसे हरित औद्योगिक केंद्र होगा।
सिरसा ने कहा, यह इको पार्क आने वाले समय में हमारे देश की तरक्की, ई- वेस्ट निस्तारण की एक मिसाल बनेगा। इस परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और इसके लिए ग्लोबल टेंडर की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और इसे जल्द ही दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) द्वारा जारी किया जायेगा जो इस परियोजना की नोडल एजेंसी है।
