watch-tv

शानदार तोहफा ! पंचकूला में फार्मा कंपनी ने 15 कारें दी ‘स्टार परफॉर्मर’ स्टाफ मेंबरों को दीवाली गिफ्ट में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कंपनी के मालिक ने कहा, ऐसे तोहफे मिलने से अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित होगा बाकी स्टाफ भी

पंचकूला 17 अक्टूबर। यहां एक फार्मा कंपनी ने अपने स्टाफ को दिवाली के मौके पर यादगार गिफ्ट देकर चर्चा हासिल की है। कंपनी ने अपने 15 स्टाफ मेंबरों को कारें गिफ्ट की हैं। ये सभी कंपनी के स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर की लिस्ट में शामिल थे।

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल भी स्टाफ को दिवाली पर कारें गिफ्ट की थीं। कंपनी के मालिक एनके भाटिया के मुताबिक अच्छा परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को बड़े तोहफे देते हैं। इससे सारे स्टाफ को मोटिवेशन मिलता है। जहां गिफ्ट पाने वाले इम्प्लॉइज और अच्छे से काम करेंगे तो बाकी भी प्रेरित होंगे। गिफ्ट में टाटा पंच और मारुति की ग्रेंड विटारा गाड़ियां दीं। इन गाड़ियों की ऑनरशिप तो कंपनी के पास ही रहेगी, लेकिन इन्हें स्टाफ मेंबर ही चलाएंगे।

गाड़ियों के साथ कंपनी स्टाफ को फ्यूल देती है। ऑफिशियल काम में इस्तेमाल पूरे फ्यूल का खर्चा कंपनी उठाती है। निजी इस्तेमाल के लिए तेल का खर्चा खुद स्टाफ मेंबर उठाते हैं। वे अपनी मर्जी से गाड़ी कहीं भी ले जा सकेंगे। कंपनी मालिक के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल से ही अपने टॉप इम्प्लॉइज को कार-गिफ्ट देने शुरू किए। पिछली दिवाली पर 12 मेंबरो को गाड़ियां दी थीं। उनमें से इस साल भी अच्छा काम करेंगे तो उनकी गाड़ियां अपग्रेड होंगी।

कंपनी में ज्यादातर यंगस्टर्स हैं, जिनके पास आइटीआर वगैरह नहीं होती है। इसलिए कंपनी अपने नाम पर कारें फाइनेंस पर खरीदती है और इनकी ईएमआई भी भरती है। एनके भाटिया की फार्मा कंपनी मोब एमआर नाम से दवाइयां बनाती है। इनके अलावा ब्यूटी, कॉस्मेटिक, वेलनेस प्रोडक्ट भी मार्केट में आते हैं। जल्द ही कंपनी मिलेट्स का आटा और परफ्यूम भी बनाएगी। कंपनी का बिजनेस दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, गाजियाबाद जैसे कई बड़े और छोटे शहरों अलावा विदेश तक है। लंदन और अरब देशों में एक्सपोर्ट बढ़ा रही है।

————-

 

Leave a Comment