watch-tv

शानदार-मिसाल : तीन लाख कैश से भरा बैग मालिक को लौटाया पीआरटीसी के ड्राइवर और कंडक्टर ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सवारी बस में ही भूल गई थी पैसों से भरा बैग, पीआरटीसी के चेयरमैन ने ईमानदार ड्राइवर-कंडक्टर को सम्मानित

पटियाला 19 सितंबर। वाकई इस दौर में भी ईमानदारी को जिंदा रखने वाले लोग मौजूद हैं। पीआरटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर सवारी का तीन लाख रुपये से भरा बैग सही सलामत लौटा दिया। इनके इस नेक काम के लिए विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना की ओर से ईमानदार ड्राइवर और कंडक्टर को विशेष तौर पर सम्मानित किया। हडाना के मुताबिक सरकारी बस में सफर कर रहा एक यात्री तीन लाख रुपये से भरे बैग को बस में ही भूल गया था। कंडक्टर गुरमुख सिंह और ड्राइवर बलविंदर सिंह पटियाला डिपो ने यात्री की जानकारी निकालकर उसे यह तीन लाख रुपये वापस किए। इससे जहां कारपोरेशन का नाम रोशन हुआ है, वहीं कर्मचारियों के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हडाना की ओर से समय-समय पर ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता रहा है, जो कारपोरेशन के लिए बेहतर काम करते हैं और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं। ऐसे ही अन्य कर्मचारियों को भी वीरवार को सम्मानित किया गया। चेयरमैन ने बताया कि कुछ समय पहले जब पटियाला बस स्टैंड पर रात को खड़ी बस में अचानक आग लग गई थी। तब कंडक्टर सुखचैन सिंह, कंडक्टर नरिंदर सिंह और ड्राइवर जसपाल सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना खड़ी और बसों को आग से बचाया। ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए कारपोरेशन की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
————

Leave a Comment