श्री शिव शक्ति मंदिर में एकादशी पर श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन कराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 5 अक्तूबर। महानगर के किदवई नगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम पंडित बैकुंठ भारद्वाज, पंडित विकास भट्ट, पंडित सुशील और पंडित रवि ने मंत्रोच्चरण के साथ गिरीश गुप्ता, अंजली गुप्ता, ईशान गुप्ता और मान्या गुप्ता से पूजन कराया।
इस मौके भजन गायक नीरज वैद्य ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने भजन हारा हूं बाबा, पर तुझ पे भरोसा है जीतूंगा एक दिन गाकर श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री श्याम बाबा और बाला जी की आरती के साथ संकीर्तन को विश्राम दिया गया। श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर ट्रस्ट ने भंडारे का आजोजन भी किया।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं, अध्यक्ष विनोद गोयल, संरक्षक सुभाष माटा, हरनारायण गर्ग, लक्ष्मी नारायण गोयल, उपाध्यक्ष आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, महासचिव महेश गोयल, सचिव पूर्ण चंद और गौरव गुप्ता द्वारा अतिथियों को पटका पहनाकर सन्मानित किया गया। इस अवसर पर गौतम जैन, मुकेश मित्तल, अमित सिंगला, जगमोहन सिंगला, अशोक गुप्ता, राधेश्याम मित्तल, राहुल तायल, भाजपा नेता हरकेश मित्तल, नरेश गोयल, वरिंद्र गोयल, भाजपा नेत्री राशि अग्रवाल, श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर से जॉनी महेंद्रू, गुनीश कपूर, समाज सेवक भूषण गुप्ता गोरा, आतिशी लांबा, मनीष लांबा, ईशु बत्रा, उमेश बजाज, साहिल अरोड़ा , जतिन अरोड़ा , मंजू गुप्ता , शिखा गोयल , ममता तायल, गीतिका जैन, पूजा मक्कड़, पूनम गुप्ता और बबिता आहूजा आदि भी उपस्थित थे।
———–