सराभा लेडीज क्लब की ओर से ग्रैंड फैशन शो आयोजित,महिलाओ ने की रैंप वॉक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 July :  सराभा लेडीज क्लब की तरफ से महाराजा रीजेंसी में  ग्रैंड फैशन शो आयोजित किया गया जिसका नाम है कि साडा वखरा सवाग। क्लब की डायरेक्टर शम्मी बिंद्रा ने बताया कि आज हमने  फैशन शो के साथ हरियाली तीज भी मनाई।ये सन्देश दिया हमें अपनी सभ्यता को भी आगे रखना चाहिए गो ग्रीन का मैसेज भी दिया और बताया हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने घर के पास पौधे लगाने चाहिए, इसलिए आज उन्होंने अपनी टीम मेंबर्स को भी पौधे देकर नयी टीम का स्वागत किया। फैशन शो में दो डिज़ाइनर गोल्डी सिंह और हाउस ऑफ सारम बाय सभ्या जैन ने अपनी ड्रेसेज़ स्पांसर की।और सब मॉडल्स के मेकअप लैकमी,एलैक्स और ज्योति चोपड़ा की तरफ से किए गये ।इसमें 40 मॉडल्स ने भाग लिया जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में अच्छा मुकाम हासिल किया है ।जैसे की सराभा लेडीज क्लब का यह नए साल की शुरुआत है तो नई टीम का भी स्वागत जोरो शोरों से किया गया।

नई टीम मे प्रेजिडेंट रश्मि गोयल,सेक्रेटरी,कंचन सेठी और ट्रेज़रार भूपिंदर वालिया, ऑडिटर जसमीत और कमाल ज्योति ,मीनू अग्ग्रवाल और नीलम को कंसलटेंट को नियुक्त किया गया। सभी मेंबर्स ने खूब एन्जॉय किया। कमल गंभीर ने एक मोटिवेशनल सांग पर डांस किया।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*