फ्री बर्ड्स क्लब की ओर से मुगल थीम पर ग्रैंड इवेंट आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 09 July : फ्री बर्ड्स क्लब की ओर से क्लब का एनुअल डे सेलिब्रेट किया गया I जिसमें की बहुत सुंदर रंगमंच इवेंट आयोजित हुआI इवेंट का नाम द मुगल अफेयर रखा गयाI जिसमें की बहुत सुंदर मुगल अंपायर की छवि नजर आई I क्लब के सभी मेंबर्स थीम के हिसाब से तैयार होकर आए और बहुत सुंदर नजारा रहा I

लुधियाना की काफी फेमस महिलाएं इस इवेंट में शामिल हुई, जैसे कि रवनीत कौर, सिम्मी चोपड़ा पशान ,कीर्ति ग्रोवर, राशि अगरवाल, रुचि नरूला, इंदिरा आलूवालिया, जैस्मिन आलूवालिया, डॉ गगन, कीर्ति बक्शी, रंजीत आनंद ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गेस्ट ऑफ़ ऑनर में चेरी खरबंदा, चारू गुप्ता, विपाशा अरोड़ा और मनीषा कपूर भी शामिल हुए I

क्लब के मेंबर्स ने बहुत सुंदर परफॉर्मेंस के साथ सबका दिल जीत लिया और रैंप वॉक से इवेंट में चार चांद लग गएIइसके अलावा सब ने तंबोला का भरपूर मजा लिया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री