लुधियाना 09 May : इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शुभम एन्क्लेव, चूरपुर रोड में ग्रेजुएशन दिवस चेयरमैन सरदार तारा सिंह संधू एवं प्रिंसीपल नीरू सूरी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सरदार तरसेम सिंह भिंडर, चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, लुधियाना ने मुख्यातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सरदार गुरपिंदर सिंह संधू (एस.डी. ओ) शैक्षणिक निर्देशक हरमन संधू, गुरपिंदर संधू (पूर्व कोंसलर) विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। प्रिंसीपल द्वारा आए सभी गणमान्य अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा प्री-प्राइमरी पास कर प्रथम कक्षा में प्रविष्ट हो रहे विद्यार्थियों तथा प्राइमरी शिक्षा पास कर कक्षा छठी में प्रविष्ट हुए छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन गाउन व टोपी में सजे नन्हें मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता, अध्यापकगणों एवं विद्यालय का धन्यवाद करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया। दैविक रहनी को डिप्टी हैड बॉय तथा दिशप्रीत को डिप्टी हैड गर्ल नियुक्त किया गया। मुख्यातिथि द्वारा अपने संदेश में प्रत्येक विद्यार्थी को हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल निर्देशक सरदार बलजिन्द्र सिंह संधू द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने आए सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।