चंडीगढ़ नगर निगम और प्रशासन का जीपीएस ट्रैक साइकिल सिस्टम फेल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खबर प्रकाशित होने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को अपनी चीज की कोई परवाह नहीं

चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम द्वारा खरीदी गई जीपीएस ट्रैक साइकिल का कहां है अब ट्रैकिंग सिस्टम

 

जीरकपुर के शिवालिक विहार में कबाड़ ही हालात में नजर आई चंडीगढ़ नगर निगम की यह जीपीएस ट्रैक साइकिल

राहुल मेहता

जीरकपुर, 04 Feb – चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च के बाद चंडीगढ़ में लोगों के लिए एक जीपीएस ट्रैक साइकिल सिस्टम शुरू किया था जो कि साइकिल खुलते ही उसका ट्रैकिंग सिस्टम शुरू हो जाता था पर लगता है उस मुहीम की पूरी तरह से धज्जियां उड़ रही हैं क्योंकि चंडीगढ़ नगर निगम की जीपीएस ट्रैकिंग। साइकिल जीरकपुर के शिवालिक विहार में करीब पिछले दो माह से पड़ी है जो न तो अब ट्रैक हो रही है और न ही अब चंडीगढ़ नगर निगम और प्रशासन को अपनी खरीदी सायकिलों की परवाह है.। ऐसे में चंडीगढ़ नगर निगम को इस जीपीएस साइकिल की जांच करते हुए जीरकपुर तक लाए गए व्यक्ति पर कार्यवाही करनी चाहिए जो कि चंडीगढ़ से जीरकपुर तक तो ले आया पर वापिस छोड़ना जरूरी नहीं समझा और अब नगर निगम की वह साइकिल कबाड़ की तरह यहां पड़ी है.। चंडीगढ़ का यह जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है क्यूंकि लगता है अब चंडीगढ़ निगम को अपनी इन ट्रैक साइकिल की कोई परवाह नहीं है और यहां तक लाने का व्यक्ति भी बेचिक्क होकर घूम रहा होगा ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन या निगम को इस हालात में यहां साइकिल छोड़ने वाले पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.।

ऐसे में लगता है कि चंडीगढ़ प्रशासन को अपनी चीजों की कोई जरूरत नहीं है, खबर प्रकाशित होने के बाद भी नहीं जागी चंडीगढ़ प्रशासन और निगम टीम.।

Leave a Comment