पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपालों ने जैन को जन्मदिवस पर किया सम्मानित 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

चण्डीगढ़ 15 जून, : . पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष श्री कुलतार सिंह संघवा, सांसद श्री सतनाम सिंह संधू, सांसद श्री मनीष तिवारी, पूर्व सांसद श्री त्रलोचन सिंह सहित सैंकड़ों महानुभावों ने आज चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन को उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई एवं शुभकामानायें दी तथा उनकी दीर्धआयु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। दोनों राज्यपालों ने शॉल पहनाकर तथा फूलों के गुलदस्तें भेंट करके श्री जैन को सम्मानित किया।

श्री सत्य पाल जैन ने आज अपना 72वां जन्मदिवस बड़ी सादगी के साथ अपने घर पर ही मनाया। सैकड़ों की तादाद में शहर के विभिन्न भागों से आये लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर मिठाईयां भी बांटी गई और लोगों का मुंह मीठा भी करवाया गया।

श्री जैन ने प्रातः अपने घर में अपने पूरे परिवार सहित पूजा अर्चना की तथा पूजा अर्चना के बाद ही जन्मदिवस के कार्यक्रम की शुरूआत की।

लोगों के भारी जनसमूह को देखकर श्री जैन कई बार भावुक भी हुये। उन्होंने कहा कि जनता का यह प्यार और स्नेह ही उनकी असली पूंजी है।

यह उल्लेखनीय है कि श्री जैन जाने माने संविधान विषेषज्ञ है तथा भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेताओं की अदालतों में पैरवी कर चुके हैं। वे दो बार चण्डीगढ़ से लोकसभा के सदस्य चुने गये तथा पिछले 48 वर्षो से लगातार पंजाब विष्वविद्यालय की सीनेट के सदस्य हैं। पिछले 10 वर्षों से वह भारत सरकार के एडीषनल सॉलिसिटर जनरल के पद कार्यरत हैं।

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध