नशा तस्करी केस में फंसाने डर दिखा महिला को डिजिटल अरेस्ट किया, सरकार लगातार कर रही लोगों को आगाह
चंडीगढ़ 6 मार्च। सिटी ब्यूटीफुल भी अब साइबर-ठगों के निशाने पर है। ऐसे ही एक ठग ने फर्जी सीबीआई अफसर ने महिला से 57.16 लाख रुपए ऐंठ लिए। हालांकि केंद्र सरकार सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को इस बारे में सचेत कर रही है, लेकिन फिर भी लोग इन साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत चसाइबर सैल थाना सेक्टर 17 में दी। शिकायत के मुताबिक ठगों ने पहले शेल्यादीप को फर्जी कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर कॉल की। फिर उनको नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर पूरी रकम ऐंठ ली। महिला को ठगी का पता तब हुआ, जब पैसे लेने के बाद ठगों ने कॉल उठानी बंद कर दी। शेल्यादीप ने बताया कि 16 जनवरी, 2024 को उसे राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को डीएचएल इंटरनेशनल कूरियर सर्विस का कर्मचारी बताया।
उस व्यक्ति ने कहा कि आपके नाम से एक संदिग्ध पार्सल भेजा गया है, जिसमें पांच पासपोर्ट, छह क्रेडिट कार्ड, 3.5 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 400 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है। इसके बाद कॉल को एक अन्य व्यक्ति वाइरोय कुमार से जोड़ दिया गया। जिसने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और महिला को धमकाने की कोशिश की।
ठगों ने शेल्यादीप की एक अन्य व्यक्ति राकेश कुमार से बात कराई, जिसने सबसे पहले उसकी पारिवारिक जानकारी ली। फिर आरोप लगाया कि महिला नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है। ठगों ने यह भी कहा कि एक नरेश गोयल नामक व्यक्ति से उसने 2.5 करोड़ की रिश्वत ली है। जब महिला ने उस व्यक्ति ने खुद को अनिकेत, सीबीआई अधिकारी बता उसे धमकाना शुरू कर दिया कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगी तो उसे आजीवन कारावास हो सकती है। ठगों ने डराकर उनकी बैंक डिटेल्स हासिल कर ली, फिर सभी खातों में मौजूद पैसे निकालने के लिए मजबूर किया। महिला के पास ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा नहीं थी। इसलिए उसे अलग-अलग बैंकों से लोन लेने के लिए दबाव डाला गया।
—————