बेहतर इंतजाम के लिए सरकार ने कसी कमर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दावा एतिहासिक व्यवस्था की है सरकार ने

जनहितैषी — 25 फरवरी, लखनउ । यूपी सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि हर हर महादेव का नारा चारों ओर गूंज रहा है महाकुंभ से लेकर काशी विश्वनाथ तक शिव बारात शिव साधना की तैयारी पूरी कर ली गई है । सरकार अमृत स्नान को सकुशल संपन्न करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। विपक्ष के ऊपर इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने  तीखे तंज कसे।

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन गंगा स्नान, शिवलिंग पर जलाभिषेक और विशेष पूजन-अर्चन के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। मंदिर परिसरों में बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्क निगरानी सुनिश्चित की गई है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है। अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को बेहतरीन इलाज मिल सके।

Leave a Comment