सरकारी स्कूल की पढ़ाई किसी प्रकार से प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं: रंधावा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिला टॉपर बनी कारकौर स्कूल की स्मृति को सम्मानित करने पहुंचे एमएलए रंधावा

 

डेराबस्सी 06 April  : सरकारी हाई स्कूल, कारकौर की स्टूडेंट स्मृति वर्मा द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं कक्षा की परीक्षा में 99.17% अंक लेकर पूरे पंजाब में छठा एवं जिला मोहाली में पहला स्थान प्राप्त करने पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने अपनी ओर से टॉपर रही स्मृति को 11000 रुपए का पुरस्कार व ताज पहनाकर सम्मानित किया।

उन्होंने ऐलान कि होनहार स्मृति को सोमवार को डेराबस्सी में स्कूल ऑफ इमीनेंस का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के द्वारा भी सम्मानित कराया जाएगा।

रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठिने के विशेष उपाय किए जा रहे हैं। स्कूलों को उच्च शिक्षित स्टाफ, क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटराइज लैब और स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की जा रही है जबकि स्कूल ऑफ एमिनेंस अलग से स्थापित किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तुलना में किसी प्रकार से कम नहीं है। यही वजह है कि 400 प्राइवेट स्कूलों को पछाड़कर सरकारी स्कूल की स्टूडेंट स्मृति वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने खुद स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई सरकारी संस्थानों से ही की है। स्कूल हेड मिस्ट्रेस दीपाली बंसल ने कहा की स्कूल के 14 स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लेकर पास हुए हैं, 23 स्टूडेंट 80% से ऊपर रहे जबकि 40 स्टूडेंट 60% से अधिक अंक लेकर फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। स्कूल में नितिन कुमार ने दूसरा और हसन प्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कारकौर गांव और बरौली गांव और अमलाला गांव के सरपंच ने भी 11-11000 का पुरस्कार तथा स्कूल ने 5100 रु देकर होनहार बच्ची की हौसला अफजाई की। इस मौके मनु देव धीमान गुरदेव सिंह समेत सभी टीचर्स और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त एवं गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने सभी उपायुक्तों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर हाईटेक होंगे रजिस्ट्री कार्यालय चंडीगढ़, 8 अप्रैल- हरियाणा की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा विभाग से संबंधित बजट अभिभाषण में की गई घोषणाओं पर ततपरता से कार्य करें और हर 15 दिन में अपने स्तर पर समीक्षा बैठक कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें। डॉ. मिश्रा आज चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के भू रिकॉर्ड के अपडेशन का कार्य अगस्त, 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हर 15 दिन में प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगी। विभाग के रजिस्ट्री कार्यालयों को पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर हाईटेक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भूमि की पैमाइश अब जरीब की बजाय रोबोट के माध्यम से की जाएगी, इसकी घोषणा भी बजट में की गई है। सभी उपायुक्त बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित करें। मुख्यमंत्री द्वारा उपमंडल, तहसील व उप तहसीलों के नए भवन बनाने के लिए की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दीक्षित कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा पर पिलर लगाने के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को ऐसी ज़मीन या संपत्ति जो सरकार के स्वामित्व में हो, लेकिन इसे सीधे राज्य संपत्ति के तौर पर प्रशासित न किया जाए, बल्कि पट्टे या लाइसेंस पर दी जाए। उन्होंने नजूल भूमि का स्वामित्व सरकार के पास होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आम तौर पर पट्टे या लाइसेंस के माध्यम से किया जाता है, की भी जानकारी मांगी। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि रबी फसल वर्ष 2025 के दौरान प्रदेश के 15 जिलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर मुआवजे की जानकारी 15 अप्रैल, 2025 तक अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से बचाव एवं हीट वेव के बचाव के तहत जो सावधानियां बरती जा सकती है, उस बारे प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए।